Blog

लोकसभा चुनाव-आरंग विधानसभा में इतने मतदान केंद्रों में 238480 मतदाता करेंगे मतदान-देखे पूरा अपडेट…

लोकसभा चुनाव-आरंग विधानसभा में इतने मतदान केंद्रों में 238480 मतदाता करेंगे मतदान-देखे पूरा अपडेट…

आरंग।लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी कराने की तैयारी शुरू कर दी है। 07 मई को तीसरे चरण का मतदान होगा।रायपुर लोकसभा क्षेत्र के आरंग विधानसभा क्षेत्र में कुल 238480 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमे 119755 महिला 118720 पुरुष तथा 05 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है।इन मतदाताओं में 1845 दिव्यांग मतदाता भी शामिल है।पुरे विधानसभा में इन मतदाताओं के लिए 247 मतदान केंद्र तथा 03 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है। नगर पंचायत समोदा मतदान केंद्र क्र 125 को दिव्यांग मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया गया है।सफल और सुव्यवस्थित मतदान के लिए 10 संगवारी मतदान केंद्र, 05 युवा मतदान केंद्र, 05 आदर्श मतदान केंद्र तथा 51 महिला मतदान केंद्र बनाए गए है। आरंग पालिका क्षेत्र पर नजर डाले तो आरंग नगर में 19 मतदान केंद्र बनाए गए है जिसमे नगर पालिका में जुड़े ग्राम घुमराभाटा और ग्राम बैहार के भी मतदान केंद्र शामिल है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button