लोकसभा चुनाव-आरंग विधानसभा की कोर कमेटी एवं चुनाव प्रबंधन समिति की हुई बैठक-लिए गए ये निर्णय….

आरंग। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा आरंग विधानसभा कोर कमेटी एवं चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें लोकसभा चुनाव प्रभारी संदीप शर्मा संयोजक अशोक बजाज सह संयोजक विधायक द्वय गुरु खुशवंत साहेब, पुरंदर मिश्रा , जिला प्रभारी अशोक पांडे, जिलाध्यक्ष श्याम नारंग, विधानसभा प्रभारी अनिल पांडे, पूर्व विधायक संजय ढीढी के द्वारा कोर कमेटी एवं चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अब तक के कार्यों की समीक्षा की गई व पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में चुनावी रणनीति के मार्गदर्शक बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

इस आधार पर पार्टी के मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे जाएंगे। इस दौरान आरंग विधानसभा के कोर कमेटी के सदस्य एवं प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग