लक्ष्य हासिल करने समर कैंप का होगा आयोजन-BEO ने ली बैठक…

आरंग/छत्तीसगढ़ शासन की पहल पर एवं जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्व रंजन तथा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ विजय खंडेलवाल के मार्गदर्शन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के निर्देशन में आरंग विकासखंड में समर कैंप गतिविधि का आयोजन माह अप्रैल में होगा। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने सभी संकुल समन्वयक गण एवं नवाचार गतिविधि पीएलसी ग्रुप के सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि पांचवी ,आठवीं एवं लोकल एग्जाम हो चुके हैं मूल्यांकन कार्य जारी है तथा सतत सीखने की दिशा में यह एक अभिनव पहल हो सकती है तथा बच्चे खेल-खेल के माध्यम एवं रोचक गतिविधियों के माध्यम से सीखने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे और लर्निंग आउटकम हासिल करेंगे उन्होंने इस विषय पर सभी शिक्षकों के सुझाव आमंत्रित किए तथा समाधान करते हुए कहा कि समर कैंप नए कौशल सिखाने तथा नए अनुभवों के साथ विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि, रचनात्मक एवं शैक्षिक तथा सांस्कृतिक विकास से जुड़ा हुआ है, इससे शिक्षकों को भी नवाचार करने का मौका मिलेगा उन्होंने उत्कृष्टता के आधार पर पुरस्कृत करने की बात कही। तथा इस अभियान में सहयोगी अजीम प्रेमजी फाउंडेशन रायपुर से संजय तिवारी ने कहां की जो विद्यार्थी एफएलएन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए हैं उन्हें इससे मदद मिलेगी एवं रचनात्मक लेखन जैसे मेले का वर्णन, मेरा प्रिय खेल, मेरा सपना,मेरा घर आदि से बच्चों के अनुभव यदि शेयर किए जाएं तो न केवल उनकी कल्पना शक्ति में निखार आएगा अपितु लेखन शैली भी सुधरेगा उन्होंने अपनी कार्य योजना की विस्तृत व्याख्या करते हुए प्रमुख रूप से इसे कविताओं एवं कहानी के माध्यम से सुनने,बोलने,पढ़ने और लेखन बुनियादी कौशल पर आधारित बताया, गोटे का खेल, पासे का खेल, चित्र देखकर कहानी लिखो,अभिव्यक्ति, वेस्ट मैटेरियल का उपयोग जैसी कई गतिविधियों का उल्लेख किया। इस अवसर पर विकासखंड स्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा संकुल समन्वयक गण ओकार वर्मा, जितेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र चंद्रसेन, रोशन चंद्राकर, विजय देवांगन ,सुनील पटेल, दीपक दुबे, पोखन साहू, अमित अग्रवाल, होरीलाल पटेल, धनंजय साहू ,दीनदयाल साहू, सुदर्शन दास ,शेख मोहम्मद, प्रहलाद शर्मा,हरीश दीवान , मनोज मुछावर,अरविंद कुमार वैष्णव,पी डी मानिकपुरी, अभिषेक तिवारी आदि की उपस्थिति रही तथा संभावित तिथि 21 अप्रैल से 30 अप्रैल 10 दिवसीय तय की गई।
विनोद गुप्ता-आरंग


