रीवा शाला के व्याख्याता अब्दुल कलाम शिक्षा रत्न अवार्ड से हुए सम्मानित
आरंग।भारतीय दलित साहित्य अकादमी धमतरी द्वारा म्यूनिसिपल स्कूल में 8 सितम्बर को आयोजित शिक्षक स्वाभिमान दिवस पर छत्तीसगढ़ राज्य के अनेक शिक्षकों को शिक्षक रत्न अवार्ड 2024 से विभूषित किया गया। इसी कड़ी में आरंग विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रीवा स्थित महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रीवा के रसायन शास्त्र के व्याख्याता डॉ.बेदलाल साहू को डॉ ए पी जी अब्दुल कलाम शिक्षा रत्न अवार्ड से विभूषित किया गया।ज्ञात हो कि डॉ.बेदलाल साहू ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, साक्षरता, स्वच्छता, खेल, नशामुक्ति, महिला सशक्तिकरण, मानवता, कला, साहित्य, संस्कृति, अंध श्रद्धा निर्मूलन, समानता, व्यक्तित्व विकास तथा सामाजिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अपनी रचनात्मकता से शिक्षा की सुचिता, चारूता एवं शालीनता को विशिष्टता प्रदान की है. श्री साहू का व्यक्तित्व, जिम्मेदारियों के प्रति सजगता और विशाल लोकप्रियता शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी अपार सफलता का परिचायक है।श्री साहू को शैक्षणिक चेतनशीलता तथा गुणवत्ता के क्षेत्र में उत्कृष्ट अवदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए अवार्ड-2024 की मानद उपाधि का सर्वोच्च अलंकरण प्रदान किया गया । उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कामरेड समीर कुरेशी थे । विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आदर्श शिक्षक द्वय छन्नू लाल बंजारे एवं गोकुल बंजारे उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुशीला देवी वाल्मीकि ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रांत अध्यक्ष जी बंजारे “ज्वाला” ने किया । इस उपलब्धि पर प्राचार्य एवं शिक्षकगणों ने साहू जी की उज्जवलभविष्य को कामना करते हुए हार्दिक बधाइयां दी है।
विनोद गुप्ता-आरंग