रिफ्रेशर कोर्स-छत्तीसगढ़ से 11 शिक्षक हुए शामिल-छत्तीसगढ़ राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक और विरासत को किया प्रदर्शित
आरंग।दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा संचालित सांसकृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा शिक्षकों के लिए आयोजित रिफ्रेशर पाठ्यक्रम का शुभारंभ 14 अक्टूबर को हुआ, इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से मिताजंलि मोहंती सहित 11 शिक्षकों ने सांस्कृतिक चेतना की दिशा में पहल की तथा छत्तीसगढ़ राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया, छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षकों ने अपनी कला का प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ की और छत्तीसगढ़ की लोक कला को सुवा नृत्य ,पंथी नृत्य एवं राउत नाचा के द्वारा प्रदर्शित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की पारंपरिक संस्कृति एवं उसमें संगीत के समावेश को भी दर्शाया इस अवसर पर व्याख्याता मितांजली महंती ने कहा कि यह गर्व का विषय है और हमारे लिए अद्वितीय अवसर है कि हम हमारी आन बान शान और पहचान छत्तीसगढ़ के दर्शन को गहराई के साथ दर्शाने मैं कामयाब हो सके, साथ ही अपने ज्ञान कौशल को इसमें समाहित कर सकें ज्ञात हो की इस कार्यक्रम में 16 राज्यों से 127 शिक्षक भाग ले रहे हैं तथा अन्य शिक्षक अनीता चौधरी, राम जी निषाद, राकेश निषाद, कंचन लता यादव, वंदना शर्मा, ताराचंद जायसवाल ,प्रफुल्ल साहू ,दुष्यंत सोनी हरीश पांडे,गायत्री ठाकुर की सामूहिक सहभागिता रही तथा सीसीआरटी का यह सुंदर प्रयास शिक्षकों को राष्ट्रीय और सांस्कृतिक मूल्यों तथा धरोहर के प्रति जागरूक बना रहा है।
विनोद गुप्ता-आरंग