Blog

रिजल्ट-गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल आरंग के छात्रों के किया उत्कृष्ट प्रदर्शन-देखिये कौन कौन रहे अव्वल…

रिजल्ट-गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल आरंग के छात्रों के किया उत्कृष्ट प्रदर्शन-देखिये कौन कौन रहे अव्वल…

आरंग। हमेंशा की तरह गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल आरंग का बोर्ड परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी उत्कृष्ट रहा है। कक्षा बारहवीं के 37 विद्यार्थियों में से 20 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त ‌की है। कक्षा दसवीं में शामिल 42 विद्यार्थियों में से 34 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है।कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय से भावेश देवांगन 91% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान, गजल चंद्राकर ने 90.40% द्वितीय स्थान तथा होमेश साहू ने 85% तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा दसवीं में निशिका तंबोली ने 92.83% अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम, पलक चंद्राकर 91.67% द्वितीय तथा आदित्य शर्मा 91.50% एवं युवराज कौर 91.50% तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा दसवीं में विकास कुमार साहू 90.17%, रेहान रज़ा 89.50%, पुष्पांजलि साहू 89.33%, कृष्णा दीवान 88.17%, शानू ध्रुव 88%, अदिति साहू 87.17%, सोनम कंसारी 85.33%, अदिति शर्मा 85.17%, हर्षित बघेल 84.83%, अपर्णा साहू 84%, योगेश चंद्राकर 81.67%, सुहानी चंद्राकर 80.67% प्रणव चंद्राकर 80.33%, खुशी पटेल 80.17%, वाणी साहू 80% अंक प्राप्त किए हैं।कक्षा बारहवीं में तृषा चंद्राकर 84.60%, राशि गुप्ता 82.80%, खुशबू जलछत्री 80.40%अंक अर्जित कर विद्यालय की प्रावीण्यता में अग्रणी रहे।विद्यालय की प्राचार्या सुश्री पुष्पलता जार्ज एवं शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों को इस सफलता के लिए बधाई दी है।विद्यालय के संचालक यशवंत चतुर्वेदी ने शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button