राष्ट्रीय हैंडबाल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-हैंडबॉल क्लब आरंग के इस राष्ट्रीय खिलाड़ी को मिला 21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि

आरंग। हैंडबॉल क्लब आरंग के खिलाड़ी निहाल धीवर राष्ट्रीय हैंडबाल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छग टीम से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा निहाल धीवर को 21000 रूपये का प्रोत्साहन राशि चेक के द्वारा प्रदान किया गया तथा विजेता छत्तीसगढ़ टीम को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। 68 वी राष्ट्रीय हैंडबॉल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 (14 वर्ष बालक ) महासमुंद में आयोजित हुआ था इस प्रतोयोगिता में छत्तीसगढ़ टीम विजेता रही और स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है तथा स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा निहाल धीवर को 21000 रूपये का प्रोत्साहन राशि चेक के द्वारा प्रदान किया गया | जिसे आज हैंडबॉल ग्राउंड में सम्मानित करने के लिए पार्षद श्रीमति खुशबु राकेश शर्मा , एवं पार्षद पुष्कर साहू उपस्थित रहे | हैंडबाल क्लब आरंग के वरुण साहू,उमाशंकर यादव ,बंटी साहू , के के देवांगन,खोमन निषाद,आशीष चंद्राकर , वेदप्रकाश देवांगन ,राजा देवांगन ,योगेश सोनकर ,चोखे देवांगन ,देवेंद्र साहू ,गौरव ठाकुर ,मूलचंद ,धन्नू , गणेश , हितेश सोनकर , सलमान महेंद्र ,शानू ,वाशु, निहाल, कमलेश्वर कालिया , साहिल , बिट्टू , प्रखर एवं समस्त खिलाड़ियों ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाये दी है।
विनोद गुप्ता-आरंग


