राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष-स्वयंसेवक ने पथ संचलन कर किया शस्त्र पूजन…

आरंग। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में आरंग खंड के रसनी मंडल अंतर्गत ग्राम पारागाँव में विजयादशमी के अवसर पर 05 अक्टूबर को पथ संचलन का आयोजन किया जिसमे 40 स्वयंसेवको ने भाग लिया l इस कार्यक्रम के दौरान शस्त्र पूजन किया गया l घोष के साथ पुरे ग्राम में पथ संचलन किया l मुख्य अतिथि लखन लाल कुंभकार ने अपने उदबोधन में विजयदशमी उत्सव का महत्व बताते हुवे देश भक्तो के बलिदानो के बारे में बताया l मुख्यवक्ता मुकेश साहू ने डाँ. केशव बलिराम हेडगेवार के कथन के बारे में विस्तार से बताया l इस कार्यक्रम में रायपुए जिला ग्रामीण बौद्धिक प्रमुख संतोष शंख मण्डल प्रमुख संजीव देवदास नगर विस्तारक ओकेश नारंगे,शिवनारायण साहू, शंकर सोनकर, हरीश सोनकर, गोविन्द पटेल ग्राम पालक छबि राम साहू, ग्राम सह प्रमुख अंगराज व बडी संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लिया l
विनोद गुप्ता-आरंग


