राष्ट्रीय शिक्षा सप्ताह-शिक्षा नीति 2020 पर हुई परिचर्चा-ये हुए शामिल….
आरंग। माँ भगवती हाईयर सेकेंडरी स्कूल परसदा(पलौद) में राष्ट्रीय शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाया गये शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा परिचर्चा की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से बंडारु प्राचार्य और वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती आर आर चन्द्राकर द्वारा सारगर्भित तरीके से राष्ट्रीय शिक्षा नीति सप्ताह कार्यक्रम के बारे में बताया गया। साथ ही विद्यालय के विधायक प्रतिनिधि अपने संबोधन में बताया कि समय के साथ शिक्षा नीति में बदलाव मील का पत्थर साबित होगा।क्योकि आज के समय में सभी व्यक्तियों को नौकरियाँ मिल पाना संभव नही है,यह स्वावलंबन के दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास भी है।इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने रविवार को भी अपना महत्वपूर्ण समय दिया। इस कार्यक्रम में शाला प्रभारी एम. एल.चन्द्राकर, सरपंच तारिणी गोविंद साहू ,उपसरपंच चंद्रशेखर चन्द्राकर ,शाला विकास समिति के अध्यक्ष ओमन चन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि रिंकू चन्द्राकर सदस्यगण हरि धीवर, देवेंद्र चन्द्राकर,रमेश घृतलहरे, सुभाष पाल उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग