राष्ट्रीय मतदाता दिवस-विविध कार्यक्रमो का हुआ आयोजन-शत प्रतिशत मतदान की ली शपथ…

आरंग।बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग के राजनीति शास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता ,मतदाता जागरूकता दौड़, नुक्कड़ नाटक ,पोस्टर निर्माण शामिल रहे। मतदाता जागरूकता रैली महाविद्यालय प्रांगण से होते हुए नगर के बस स्टैंड पहुंचे जहां पर छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । आरंग तहसीलदार सीता शुक्ला एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होकर छात्र-छात्राओं एवं अन्य नागरिकों के साथ बस स्टैंड आरंग में शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ लिया। महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता दिवस के महत्ता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ साधना दीक्षित ,प्रो भुनेश्वर साहू ,प्रो पीयूष टांडेय ,प्रो ज्ञानेश शुक्ला , प्रो धर्मेंद्र घृतलहरे, प्रो भावना पुराबिया, डॉ उपेंद्र कुमार साहू, हेमसागर चौधरी ने अपने विचार रखें। छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित वीडियो क्लिप का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजनीति शास्त्र विभाग के महेंद्र साहू , पुरुषोत्तम साहू एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र घृतलहरे द्वारा किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी कर्मचारी ,अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग


