राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का किया गया शुभारंभ-चलाया जायेगा जनजागरूकता अभियान

आरंग। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय लक्ष्मी अनंत के निर्देशन मे 40वॉ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक जनजागरूकता अभियान के रूप मे मनाया जायेगा जिसका शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग मे नगर पालिका आरंग की पार्षद एवं सभापति स्वास्थ्य विभाग श्रीमती भानमती राकेश सोनकर ने किया। उन्होंने सभी को मृत्यु उपरांत नेत्रदान करने की अपील की। स्वास्थ्य विभाग के नेत्र सहायक अधिकारी सालिक नौरंगे ने बताया की यह पखवाड़ा जनजागरूकता अभियान के रूप मे मनाया जायेगा इस बीच विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जैसे स्कूली छात्र छात्राओं का नेत्र परीक्षण, रैली, संगोष्ठी आदि कर मनाया जायेगा। जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को नेत्रदान के लिए प्रेरित करना है नेत्रदान मृत्यु उपरांत होता है सभी मेडिकल कॉलेज मे नेत्र बैंक की सुविधाएं उपलब्ध है एक दानदाता से मिली आँखों से दो दृष्टिहिनो को रौशनी मिलती है इस अवसर पर पार्षद भानमती राकेश सोनकर, डॉ नन्दलाल भुवार्य, डॉ चंद्राकर, डॉ सागर स्वर्णकार, नेत्र सहायक अधिकारी सालिक नौरंगे, अन्नपूर्णा वर्मा, अरविन्द चंद्राकर, बेदराम चतुर्वेदी, रामकुमार साहू, अस्वसन टंडन, स्वपना नंद, मंजुला सिन्हा, मुक्ता कुजूर, स्वाति बर्मन, गायत्री गुप्ता, सुरेंद्र साहू, चंद्रशेखर राव, शिव साहू, नरेश चंद्राकर एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


