राष्ट्रीय अविष्कार अभियान-03 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में इतने शिक्षक हुए शामिल…

आरंग । स्कूल शिक्षा विभाग राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत 3 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय चरण भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आई आई टी ) भिलाई में 03 से 05 मार्च को आयोजित किया गया । इस प्रशिक्षण में राज्य के सभी जिलों से 50 शिक्षकों ने भाग लिया । रायपुर जिला से होरीलाल पटेल, शिक्षक शास. पूर्व माध्यमिक विद्यालय – बोरिद, संकुल समन्वयक-मोखला, विकासखंड,आरंग एवं सुश्री वीणा श्रीवास शिक्षक शास. पूर्व माध्य. विद्यालय पुरानी बस्ती-तिल्दा, विकासखंड – तिल्दा नेवरा ने जिला का प्रतिनिधित्व किया । शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में आई आई टी भिलाई के विशेषज्ञ प्रोफेसर के द्वारा प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, अभिरुचि, जिज्ञासु प्रवृति, तार्किकता एवं गणितीय कुशलता की प्राप्ति हेतु नवीन शिक्षण प्रविधि और तकनीकी का उपयोग करने पर प्रकाश डाला | विषय विशेषज्ञों के मार्ग मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों के प्रयोगशाला का भ्रमण कराया गया जिससे नवीन तकनीकी से अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग करते हुए शोध कार्यों से प्रत्यक्ष रूबरू कराया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में आई आई टी के निर्देशक डॉ. राजीव प्रकाश के निर्देशन एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. महबूब आलम के नेतृत्व में डा.शेषा वेमपती, डां. अशरीफा, डाॅ. नागेश पाटिल,डॉ. प्रवेश शुक्ला एवं शोधार्थियों द्वारा गणित,भौतिकी, विज्ञान, नेचुरल इंस्पायर सांइस्टिफिक रिचर्स के साथ विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर सरलतम तरीके से प्रकाश डाला गया । राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा से सहायक परियोजना अधिकारी राजकुमार चापेकर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपयोगिता एवं उद्देश्य पर अपनी बात रखते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बच्चों को कक्षाकक्ष में सीखने, सीखाने की प्रक्रिया में नवीन तकनीकी का उपयोग करते हुए रोचक तरीके से प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों में विज्ञान, गणित के प्रति रुचि उत्पन्न करते हुए करके सीखना पर महत्व दिया । रोचक तरीके से कम से कम साधन में इकाई अनुसार समझ अनुरूप, सरलतम शैक्षणिक प्रादर्श का निर्माण कर आदर्श स्थिति में समझ उत्पन्न करना है। साथ ही आई आई टी भिलाई के प्रोफेसर ने अपने शैक्षणिक यात्रा के साथ अनुभव साक्षा किया । प्रतिभागी शिक्षकों नें राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत इस प्रशिक्षण को अत्यंत प्रभावी बताया एवं इस अनुभव को अपने स्कूल के विद्यार्थियों को प्रदान करनी की बात कही ।
विनोद गुप्ता-आरंग


