Blog

राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस शिंदे का 75 वाँ जन्मदिवस-पूरे भारतवर्ष में 75000 यूनिट ब्लड डोनेशन के लक्ष्य में जिला दवा विक्रेता संघ रायपुर भी हुआ शामिल

राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस शिंदे का 75 वाँ जन्मदिवस-पूरे भारतवर्ष में 75000 यूनिट ब्लड डोनेशन के लक्ष्य में जिला दवा विक्रेता संघ रायपुर भी हुआ शामिल

रायपुर।अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के 50 वी वर्षगांठ एवं संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे एस शिंदे जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में 75000 यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया , जिला दवा विक्रेता संघ रायपुर के सचिव लोकेश साहू ने बताया कि भारत देश के साथ- साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिले के दवा संघ के दवा विक्रेता गण एवं उनके सहयोगी रक्त दान किये .जिला दवा विक्रेता संघ रायपुर द्वारा रक्तदान शिविर मॉडल ब्लड सेंटर डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय मे किया गया. रक्त दान करने वाले सदस्यों को अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ,छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर संगठन एवं मॉडल ब्लड सेंटर द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।उपरोक्त शिविर मे जिला दवा विक्रेता संघ रायपुर के पदाधिकारी गण, छत्तीसगढ़ फार्मेसी कौन्सिल के रजिस्ट्रार अश्वनी गुर्देकर, बिरगॉव के महापौर एवं केमिस्ट नंदलाल देवांगन,मॉडल ब्लड सेंटर के अमित कुमार भारद्वाज, डॉ अविरल मिश्रा,अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के कार्यकारणी सदस्य तोषण कुमार चंद्राकर, गोवर्धन चंद्राकर,परमानंद पटेल, देवेंद्र सोनबेर, अशोक मालू, क्षितिज साहू,दीपक लालवानी, पवन चंद्राकर, ओम प्रकाश साहू एवं सदस्य गण उपस्थित थे।मॉडल ब्लड सेंटर के इंचार्ज अमित कुमार भारद्वाज एवं डॉक्टर अविरल मिश्रा ने संघठन का आभार देते हुये कहा कि संगठन द्वारा सराहनीय आयोजन किया गया है, इस आयोजन से कई लोगो को जीवन दान मिलेगा, रक्त दान हेतु स्वेच्छा से आकर रक्तदान करे.।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button