राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण एवं अल्प दृष्टि कार्यक्रम-स्कूली छात्रों को किया गया निशुल्क चश्मा वितरण

आरंग। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय लक्ष्मी अनंत के निर्देशन मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी स्कूलो मे छात्रों का नेत्र परीक्षण कराया जा रहा है साथ ही दृष्टिदोष पाए गए छात्रों को शासन द्वारा निशुल्क चश्मा प्रदाय किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू मे 07 छात्रों को कु. सुमन निषाद, कु. भारती पटेल, प्रफुल्ल प्रजापति, होमन निषाद, रखचंद साहू, कु. प्रेमिन कोशले, कु. पायल मनहरे को निशुल्क चश्मा प्रदाय किया गया। नेत्र सहायक अधिकारी सालिक नौरंगे ने बताया की राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण एवं अल्प दृष्टि कार्यक्रम के तहत प्रति वर्ष स्कूलो मे नेत्र परीक्षण कराकर निशुल्क चश्मा छात्रों को प्रदाय किया जाता है जिससे समय पर दृष्टिदोष की पहचान कर एम्ब्लायोपिया होने से बचाया जा सके और दृष्टिहीनता को रोका जा सके, साथ ही आरंग विकासखंड के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंदो मे नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध होने की जानकारी दिया, इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गुल्लु मुकेश टंडन, प्राचार्य मानिक लाल मिश्रा, व्याख्याता खेमलाल ठाकुर, श्रद्धा किरण नेताम, प्रमिला मेश्राम, स्वेता मिश्रा, प्रकाश चंद्र साहू, सुमन धुरंधर, द्वारिका प्रसाद दीवान, रजनी बाला भारती, हेमलता नायक, व्यायाम शिक्षक कमलेश यादव, लिपिक लोकेश तुरकाने, भृत्य दुलेश्वर सोनकर, चुन्नू लाल यादव उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


