राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा में दिखा उत्साह-आरंग में इतने प्रतिशत शिक्षार्थियो की रही सहभागिता

आरंग।आरंग विकासखंड में ‘उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान’ के तहत आयोजित राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा में विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व उत्साह का प्रदर्शन किया। रविवार को आयोजित इस महत्वपूर्ण परीक्षा में विकासखंड के 68 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जो अभियान की सफलता और क्षेत्र में शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है।यह महापरीक्षा जिला कलेक्टर रायपुर डॉ. गौरव कुमार सिंह के विशेष निर्देश पर आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य नवसाक्षरों की भागीदारी को सुनिश्चित करना और साक्षरता दर को बढ़ाना है।आयोजन स्थल आरंग विकासखंड की कुल 70 ग्राम पंचायतों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे।लगभग 68% नवसाक्षर ने परीक्षा में शामिल होकर अपनी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई।परीक्षा की सुचारू व्यवस्था और उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उच्चाधिकारियों की टीमों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का सतत निरीक्षण किया। इन अधिकारियों में शामिल थे।डीईओ रायपुर हिमांशु भारतीय एवं उनकी टीम डेकेस्वर वर्मा एवं एससीइआरटी टीम विकास खंड शिक्षा अधिकारी (आरंग) दिनेश शर्मा एवं टीम, डीपीओ कामिनी बावनकर मेडम,नोडल (साक्षरता) अलंकार परिहार सभी अधिकारियों ने परीक्षा व्यवस्था, केंद्र प्रबंधन और विद्यार्थियों की उपस्थिति का बारीकी से जायजा लिया और सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित किया।उच्चाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति यह सिद्ध करती है कि ‘उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान’ आरंग विकासखंड में एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है। यह महापरीक्षा न केवल नवसाक्षरों के ज्ञान का आकलन करती है, बल्कि उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
विनोद गुप्ता-आरंग


