श्री रामलला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ-आज 02 जनवरी को बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर में होगी महाआरती

आरंग। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम जी के बाल्य स्वरूप (रामलला) के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा का तिथि के अनुसार प्रथम वर्षगांठ 11जनवरी, 2025 को बड़े ही धूमधाम से मनाये जाने को लेकर अटल बिहार कॉलोनी के मां गौरी सेवा समिति एवं भजन मंडली के द्वारा 11 दिसंबर से 11 जनवरी तक प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे प्रभात फेरी निकाली जा रही है।
जो प्रतिदिन नगर के विभिन्न मुहल्लों में स्थित मंदिरों में पहुचती है। इसी क्रम में कल मछली चौक में स्थित राजराजेश्वर नाथ जी के मंदिर में भजन के साथ साथ भव्य महाआरती की गई। आज 02 जनवरी से यहां से सुबह 06 बजे प्रभातफेरी निकली गई जो बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर में सम्पन्न हुआ।इसी मंदिर में शाम 06 बजे से भव्य महाआरती तथा भजन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
जिसमें समिति के अलावा मुहल्लेवासी एवं श्रद्धालुगण शामिल होंगे l आपको बता दे की प्रभातफेरी और महाआरती को लेकर नगर के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा श्रद्धालु महाआरती और भजन में शामिल हो रहे है।
विनोद गुप्ता-आरंग


