Blog

श्री रामलला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ को लेकर तैयारी-11 दिसम्बर से प्रतिदिन निकाली जा रही है प्रभातफेरी-आज यहां होगी महाआरती…

श्री रामलला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ को लेकर तैयारी-11 दिसम्बर से प्रतिदिन निकाली जा रही है प्रभातफेरी-आज यहां होगी महाआरती…

आरंग। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम जी के बाल्य स्वरूप (रामलला) के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा का तिथि के अनुसार प्रथम वर्षगांठ 11जनवरी, 2025 को बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा।जिसकी भव्य तैयारी को लेकर अटल बिहार कॉलोनी के मां गौरी सेवा समिति एवं भजन मंडली के द्वारा 11 दिसंबर से 11 जनवरी तक प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे प्रभात फेरी निकाली जा रही है। जो प्रतिदिन नगर के विभिन्न मुहल्लों में स्थित मंदिरों में पहुचती है। जिस मंदिर में प्रभात फेरी को विश्राम दिया जाता है उसी मंदिर में शाम को भव्य महाआरती तथा भजन का आयोजन किया जाता है।दूसरे दिन उसी स्थान से फिर प्रभात फेरी निकाली जाती है।प्रभात फेरी का आज बाइसवां दिन था l जो कि बरगुड़ी पारा में स्थित हनुमान जी के मंदिर से निकल के गौरा गुड़ी होते हुए मछली चौक में स्थित राजराजेश्वर नाथ जी के मंदिर में संपन्न हुआ l आज 01 जनवरी 25 को शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक यहां भजन एवं महाआरती का आयोजन होगा जिसमें समिति के अलावा मुहल्लेवासी एवं श्रद्धालुगण शामिल होंगे l आपको बता दे की प्रभातफेरी और महाआरती को लेकर नगर के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा श्रद्धालु महाआरती और भजन में शामिल हो रहे है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button