राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में आरंग के इन खिलाड़ियो ने किया शानदार प्रदर्शन-इन्होंने ने दी बधाई…

आरंग।रायपुर में अयोजित 8वी सीनियर महिला पुरुष राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब के 6 खिलाड़ियों पुरुष वर्ग में सोमनाथ लोधी, हिमांशु लोधी महिला वर्ग में तुलसी सोनवानी,बिंदु लोधी, शीतल अजगरा,शोभा लोधी ने रायपुर जिले का नेतृत्व किया।रायपुर जिले का नेतृत्व करते हुए महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है।आरंग एथलेटिक्स क्लब के वरिष्ठ सिनियर खिलाड़ी विजय साहू ने दिल्ली में अयोजित 4थी मास्टर एथलेटिक्स में चौथा स्थान प्राप्त कर प्रदेश के साथ साथ आरंग विधानसभा का भी नाम गौरवान्वित किया है।खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार आयोग के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा,नगर पालिका आरंग अध्यक्ष डॉ संदीप जैन,पार्षद प्रतिनिधि खिलेश धुरंधर, ओमप्रकाश मिर्धा,आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू,आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब से वैभव निषाद,गुंजन वर्मा सभी सदस्यों और खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विनोद गुप्ता-आरंग


