राजीव भवन में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

आरंग। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग द्वारा 15 अगस्त 2025 को राजीव भवन आरंग में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया और उपस्थित कार्यकर्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।अपने संबोधन में डॉ. डहरिया ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कांग्रेसजनों से संगठन को मजबूत करने और आमजन की सेवा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एन.एस.यू.आई., सेवा दल, अजा विभाग, ओबीसी प्रकोष्ठ सहित कांग्रेस समर्थित नगरीय निकाय के पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, सरपंच-पंच और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कोमल सिंह साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग ने की l
विनोद गुप्ता-आरंग


