Blog

रथयात्रा-श्री जगन्नाथ मंदिर में पर्व विशेष पूजा अनुष्ठान आज, दर्शन हेतु सुबह से पहुच रहे है श्रद्धालु…..

रथयात्रा- श्री जगन्नाथ मंदिर में पर्व विशेष पूजा अनुष्ठान आज, दर्शन हेतु सुबह से पहुच रहे है श्रद्धालु…..

आरंग। आज रथयात्रा के पावन पर्व पर आरंग के गुप्ता पारा में स्थित भगवान जगन्नाथ महाप्रभु के मंदिर में जहा सुबह से श्रद्धालु गण दर्शन हेतु पहुच रहे है वही पूजन अनुष्ठान सुबह 11 बजे से शुरू होगा। महाप्रभु जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा मैया का पंचोपचार पूजन और पंचामृत स्नान और अभिषेक किया जायेगा। पूर्व परम्परा अनुसार भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा आज नगर भ्रमण के लिए निकलेगी जिसको लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। महाप्रभु के दर्शन हेतु आज दिन भर मंदिर के पट खुले रहेंगे।

मंदिर का इतिहास-एक नजर

आरंग में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। पूर्वमुखी यह मंदिर का मंडप द्वार बारह पाषाण स्तंभों से निर्मित है। गर्भगृह में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा मैया की कास्ट की प्राचीन मूर्तियां स्थापित है। पाषाण से निर्मित यह मंदिर नगर के बीचों-बीच स्थित है। जगन्नाथ मंदिर के आसपास राम जानकी मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर तथा भगवान भुनेश्वरनाथ महादेव जी का मंदिर भी है।मंदिर के गर्भगृह के दरवाजे के ऊपर शीलालेख में पचकौढ़ीया बाबा 1234 अंकित है।बताया जाता है कि पहले मंदिर के सम्मुख पचकौढ़ीया बाबा का प्राचीन पाषाण निर्मित मठ था जो अब नही है। मंदिर के प्रवेश द्वार के दाहिने ओर पाषाण से निर्मित दक्षिण मुखी हनुमान तथा बाएं और भगवान जगन्नाथ स्वरुप पतीत पावन का प्राचीन काष्ठ की मूर्ति स्थापित है।

खबर छत्तीसगढ़ की और से आप सभी को रथयात्रा पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button