Blog

रथयात्रा-श्रद्धालुओं को महाप्रसाद खिचड़ी भात किया गया वितरण-इतने दिनों तक चलेगी यहां की रथयात्रा..

रथयात्रा-श्रद्धालुओं को महाप्रसाद खिचड़ी भात किया गया वितरण-इतने दिनों तक चलेगी यहां की रथयात्रा..

आरंग। रथयात्रा के पावन पर्व पर राजपुरोहित अविनाश शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज आरंग ने इस साल श्रद्धालुओं को महाप्रसाद खिचड़ी भात वितरण किया। आपको बता दे की धर्मनगरी आरंग में भी रथयात्रा का बड़ा प्रभाव है। रथ यात्रा निकलने के दौरान आरंग स्थित जगन्नाथ मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी विशेष पूजा अर्चना की गई । इस अवसर पर रविवार को यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन लाभ को प्राप्त करने पहुचे। ब्राह्मण समाज ने इस साल बड़े पैमाने पर महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की है। भगवान श्री जगन्नाथ जी का रथयात्रा वैदिक परम्पराओ के विपरीत एकादशी को वापस ना होकर,नगर के भक्तों और श्रद्धालुओं के भावना एवं श्रद्धा के कारण भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा लगातार 15 से 20 दिनों तक चलती रहती है, नगर के अनेक श्रद्धालू भक्तजन एवं समाज जन अपने घरों में भगवान के रथ को एक दिन के लिए अपने घर में विश्राम कराते हैं और भगवान के तीनों विग्रह को अनेक प्रकार के पकवान से भोग लगाते हैं और यह व्यवस्था निरंतर वर्षों से चलती आ रही है।भगवान जगन्नाथ स्वामी अपने बड़े भाई बलदाऊ जी और बहन सुभद्रा देवी के साथ पुरा नगर भ्रमण के पश्चात जनकपुर(ब्राह्मण समाज भवन) पहुंचते हैं, यहां पर भगवान अपने रथ से उतरकर वहीं दो दिनों तक विश्राम करते हैं वहां भगवान को अनेक पकवानों के अलावा विशेष रूप से “कड़ही भात(महाप्रसाद)” का भोग लगाया जाता है,दो दिनों के विश्राम के पश्चात सीधे भगवान वापस अपने मंदिर पहुंचते हैं,यह परंपरा राजा मोरध्वज की नगरी आरंग में वर्षों चली आ रही है
रथ यात्रा का भव्य आयोजन लगभग धर्मनगरी आरंग में कई दिनों तक चलता है। कहते है की रथ यात्रा के दर्शन मात्र से 1000 यज्ञों का पुष्प फल मिल जाता है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button