ये बने रीवा सोसायटी के अध्यक्ष-किसानों के प्रति कर्तव्यों को बखुबी से निभाने का किया वादा…..

आरंग। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित प.क्र 1527 रीवा के अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र नशीने का मनोनयन किया गया है।अपनी नियुक्ति पर सुरेंद्र नशीने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं किसानों के प्रति अपना कर्तव्यों को बखुबी से निभाऊंगा।मंडल अध्यक्ष कृष्णा कुमार वर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता शोभा यादव कुलेश्वर बैस,नमित यादव,विश्वनायक बघेल,विश्व दीपक बघेल,दीनदयाल साहू, विष्णु यादव,नंद साहू,प्रफुल्ल साहू,हिकेश साहू,अश्वनी साहू, त्रिलोक धीवर, प्रदीप, साहू, सुशील साहू,योगी साहू,संदीप धीवर,नागेंद्र यादव साहित किसानों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
विनोद गुप्ता-आरंग


