ये बने अटल नगर मंडल भाजपा के अध्यक्ष-सर्वसम्मति से हुआ चयन…

आरंग। अटल नगर सेक्टर 27 में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक आहुत की गई जिसमें प्रदेश कार्यालय द्वारा सर्वसम्मति से टेश्वन बघेल को नवा रायपुर बीजेपी मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर चुनाव प्रभारी सोहन लाल धीवर सह प्रभारी सोनटके,कृष्णा वर्मा मंडल अध्यक्ष मंदिर हसौद,पूर्व मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर बैस , रोहित चन्द्राकर,केशव राखी, घनश्याम साहू,मनोज यादव, चंद्रशेखर साहू,डोमन साहू,डॉ कौशल तारक,अशोक साहू, सरजू तारक,ओमकार साहू,रिंकू चन्द्राकर,साकेत चन्द्राकर, लोकेश चन्द्राकर,फागु तारक, पेमन साहू साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


