Blog

यहां हुआ न्योता भोजन की शुरुआत-बच्चो को खिलाया फल…

यहां हुआ न्योता भोजन की शुरुआत-बच्चो को खिलाया फल…

आरंग/मंगलवार को छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की अभिनव पहल न्योता भोजन की शुरुआत हुई। शासकीय बालक प्रायमरी शाला सदर रोड आरंग में प्राथमिक स्तर के बच्चों को शहतूत फल पूरक पोषण आहार के अंतर्गत प्रदान करते हुए गणमान्य नागरिक शशिकांत अग्रवाल ने कहा कि यह एक पौष्टिक एवं खून बढ़ाने वाला फल है तथा स्वाद में अत्यंत मधुर है। बच्चों को परोसते हुए उन्हें बहुत खुशी और स्नेह की अनुभूति हो रही है क्योंकि वह स्वयं इसी विद्यालय में पढ़े हुए हैं तथा 50 बच्चों ने भी खूब चटकारे ले लेकर शहतूत को खाया। ज्ञात हो की मध्यान भोजन प्रपत्र में भी न्योता भोजन की जानकारी अनिवार्य है एवं इस भोजन से बच्चों में आनंद एवं हर्ष देखा जा सकता है इस अवसर पर संस्था प्रमुख जया वर्मा एवं शिक्षक गण अरविंद कुमार वैष्णव, सोनल मिश्रा, पवन कुमार साहू, रोशनी प्रधान, पिंकी गुप्ता एवं मध्यान भोजन स्व सहायता समूह की सहभागिता रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button