यहां मनाया गया मातृभूमि के लिए समर्पित देशभक्त चन्द्रशेखर आजाद की 120 वी जयंती…

आरंग।अग्रसेन योगासन शाखा एवं लक्ष्मी नारायण मंदिर अग्रवाल पारा आरंग आज विक्रम संवत 2082 आषाढ मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को देश भक्त चन्द्रशेखर आजाद की 120वी जयंती मनाई। अग्रसेन योगासन शाखा अग्रवाल पारा आरंग अपने नित्य दिनचर्या आसन प्राणायाम ध्यान योग एवं संघ प्रार्थना के बाद मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कंडरा ( गोलू ) पार्षद वार्ड क्रमॉक 11 एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष शंकर पाल द्वारा चन्द्रशेखर आजाद डॉ . केशव बलिराम हेडगेवार एवं गुरुजी सदाशिव गोलवलकर जी की छाया चित्र पर पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया । मुख्य अतिथि वीरेन्द्र ( गोलू ) कंडरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छोटी उम्र से ही मातृभूमि के लिए समर्पित निडर देश भक्त चन्द्रशेखर आजाद अपने मित्रों से कहा करते थे जब तक मेरे हाथ में रायफल है तब तक कोई माई का लाल मुझे पकड़ नही सकता । दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे आजाद है।आजाद रहेंगे।उन्होंने अपनी अंतिम प्रतिज्ञा अंत तक निभाई, अंग्रेजों के हाथो जिंदा नही पकड़े गए । अपने ही हाथों प्राणों की आहूति देकर चिर निद्रा में लीन हो गए । कार्यक्रम के अध्यक्ष शंकर पाल ने कहा कि एक बार आजाद गिरफ्तार हो गए, जेलर ने उनसे पूछा कि आपका नाम क्या है – चन्द्रशेखर आजाद ने उत्तर दिया – आजाद । पिता का नाम – आजादी ( स्वतंत्रता ) कहां रहते हो-जेल खाना । इस प्रकार उन्होंने निर्भिकता से उत्तर दिया । दीपक साहेब गुरुगोश्वमि ने कहा कि चंदशेखर आजाद की तरह अन्य जो देश के लिए शहीद हुए हैं उनकी भी जयंती मनानी चाहिए । इस अवसर पर रविंद्र अग्रवाल अमिताभ अग्रवाल , ओम गुप्ता, होरी गुप्ता.बलराम साहू , विनय पटेल , रामकुमार कंसारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार ठाकुर एवं आभार व्यक्त बृजेश अग्रवाल द्वारा किया गया ।
विनोद गुप्ता-आरंग


