यहां मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव-गुरु महिमा पर हुई चर्चा…

आरंग।अग्रसेन योगासन शाखा अग्रवाल पारा आरंग द्वारा आज विक्रम संवत 2082 आषाढ मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश कुमार शर्मा एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ.दाऊ लाल साहू ने डॉ. केशव बलीराम हेडगेवार , गुरुजी सदाशिव गोलवलकर एवं भारत माता की छाया चित्र की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।मुख्य अतिथि आचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में गुरु की महिमा का बखान किया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. दाऊ लाल साहू ने कहा कि गुरु से बढ़ कर संसार में कोई नहीं है गुरु की बराबरी किसी से नही किया जा सकता । गीत ओकेश नवरंगे, सुभाषित अमिताभ अग्रवाल एवं अमृत वचन दीपक साहेब गुरुगोश्वामि द्वारा किया गया । इस अवसर पर देवेंद्र सिंह ठाकुर संघ चालक रायपुर ग्रामीण , रविन्द्र अग्रवाल , अभिनेष अग्रवाल, होरी गुप्ता , ओम गुप्ता, विनोद गुप्ता, सूरज साहू, बलराम साहू, शंकर पाल , गोपाल पाल, रामकुमार कंसारी , रमेश कुमार चौधरी,जय शंकर यादव उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार ठाकुर एवं आभार व्यक्त बृजेश अग्रवाल द्वारा किया गया ।
विनोद गुप्ता-आरंग


