Blog

यहां धूमधाम से मनाया “हरेली तिहार”-पारंपरिक खेलो का हुआ आयोजन

यहां धूमधाम से मनाया “हरेली तिहार”-पारंपरिक खेलो का हुआ आयोजन

आरंग। छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार ‘हरेली’ पूरे प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाया गया।आरंग के राजीव भवन में पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने भी हरेली पर खास आयोजन किया था।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन काल से पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार ‘हरेली’ धूमधाम से मनाया जाता रहा है। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्यौहार और संस्कृति को वापस अस्तित्व में लाने का श्रेय कांग्रेस सरकार को ही जाता है।आरंग के राजीव भवन में ‘हरेली तिहार’ पर पारंपरिक खेलो का आयोजन किया गया।इस आयोजन में महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम कृषि से संबंधित औजारों और उपकरणों की पूजा अर्चना कर उस आयोजन का शुभारंभ किया गया।राजीव भवन पहुंचे लोगो ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों का लुप्त किया इसके अलावा गेड़ी,फुगड़ी,भौंरा जैसे खेलो का आनंद लिया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमल साहू,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर , मंगलमूर्ति अग्रवाल , के के चंद्राकर , युवा कांग्रेस रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर , पार्षद शरद गुप्ता , दीक्षा सूरज सोनकर , खिलावन निषाद, ईश्वर पटेल, दीपक चंद्राकर , सूरज सोनकर , अब्दुल गोरी , भारती देवांगन , राजेश्वरी साहू , भरत लोधी , उपेंद्र साहू , आलोक चंद्राकर , सागर जोशी , भीम जालछत्री सादिक बैलीम , रानू सेन , हेमलता लोधी , सुदामा पाल , पप्पू तम्बोली , मन मोहन गुप्ता, डोमन ध्रुव , गणेश बांधे , प्रणय बनसोड बी के भारद्वाज , सतीश लोधी , शेखर लोधी , लेश साहू , मुकेश लोधी , तरुण मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button