Blog

मोदी की गारंटी को पूरा कराने 29 से तीन दिवसीय निश्चितकालीन हड़ताल…

मोदी की गारंटी को पूरा कराने 29 से तीन दिवसीय निश्चितकालीन हड़ताल…

आरंग। छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय एवं जिला ईकाई के आह्वान पर आरंग विकास खंड के समस्त कर्मचारी-अधिकारीगण 29 दिसम्बर से तीन दिवसीय निश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
विधान सभा चुनाव के पूर्व मोदी की गारंटी के रूप जारी घोषणा पत्र में सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुरूप राज्य के कर्मचारी-अधिकारी एवं पेंशनरों को केंद्र के समान देय दिनांक से महंगाई भत्ता प्रदान करने पूर्व के लंबित महंगाई भत्ते की एरियर्स राशि को जी.पी.एफ. खाते में समायोजित करने, समस्त कर्मचारी-अधिकारियों को सेवाकाल के दौरान चार स्तरीय समयमान वेतनमान प्रदान करने, अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिन करने,नियुक्त दिनांक से सेवाकाल की गणना करने सहित अपने ग्यारह सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तृतीय चरण में 29,30 एवं 31 दिसंबर को सामूहिक अवकाश लेकर धरना-प्रदर्शन में भाग लेंगे।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव एवं फेडरेशन आरंग के प्रवक्ता ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि आरंग तहसील/ब्लॉक के समस्त विभागों के कर्मचारी -अधिकारीगण शासन की वादा खिलाफी से आक्रोशित होकर फेडरेशन आरंग इकाई के बैनर तले फेडरेशन के संयोजक माणिक लाल मिश्रा के नेतृत्व में जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन स्थल बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुढापारा रायपुर मे तीन दिवसीय निश्चित कालीन ऑदोलन में शामिल होंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button