मूलभूत सुविधाये मुहैया कराने की मांग-इन्होंने सौपा CMO को ज्ञापन….
आरंग। नगर में मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी के के पटेल को ज्ञापन सौंपा गया।शिवसेना जिला महासचिव राकेश शर्मा ने एक विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मिलकर नगर के नल जल योजना के तहत नालों में पानी सप्लाई नही होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सर्वे कराने की मांग की व गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की सप्लाई 1 घंटे के बजाय 2 घंटे करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि नगर के सभी वार्डो में नाली सफाई एवम नालियों में दवाई छिड़काव की मांग करते हुए कचरा अपशिष्ट निस्पादन स्थल के चारो तरफ सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की ताकि गाय बछड़े कचरे की झिल्ली को ना खा सके । साथ साथ झलमला तालाब की सफाई की मांग की गई । ज्ञापन सौंपने वालों मे शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष केशव वैष्णव नगर नगर अध्यक्ष राज दुबे,उपाध्यक्ष रिंकू यादव, रेखराज अग्रवाल, व्यास सोनकर, टेकु देवांगन, रूपेश धीवर व अन्य शिव सैनिक उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग