Blog

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान-नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने किया इन शालाओं का निरीक्षण-दिए आवश्यक निर्देश

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान-नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने किया इन शालाओं का निरीक्षण-दिए आवश्यक निर्देश

आरंग।मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने आरंग पालिका क्षेत्र में संचालित विभिन्न 02 शालाओ का निरीक्षण किया। परिसर एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। विद्यालय प्रबंधन द्वारा संचालित नवाचारों एवं गतिविधियों की जानकारी ली गई। डी ग्रेड प्राप्त शासकीय प्राथमिक कन्या शाला (पुत्री शाला) सदर रोड आरंग में निरीक्षण किया और वहां द्वितीय तल पर बने जर्जर हो चुके अतिरिक्त कक्ष का मुआयना कर भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए संबंधित अधिकारी को उस अतिरिक्त कक्ष को डिस्मेंटल करने का निर्देश दिया।

उसके पश्चात श्री भालूराम शासकीय प्राथमिक शाला बागेश्वर पारा आरंग का भी निरीक्षण किया और वहां शौचालय नहीं होने के कारण छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की असुविधाओ को देखते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल आवश्यक निर्देश दिए।शिक्षण व्यवस्था, कक्षाओं की स्थिति एवं सुविधाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों एवं शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्परता के साथ कार्य किया जाए।निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ आत्मीय संवाद भी किया गया। उन्हें मन लगाकर अध्ययन करने, अनुशासन व निष्ठा को जीवन में अपनाने तथा अपने लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया गया।

निरीक्षण के दौरान पार्षद प्रतिनिधि खिलेश धुरंधर, पार्षद प्रतिनिधि विक्रम परमार, पूर्व पार्षद सुशील जलक्षत्री, दिलीप जलक्षत्री, नरेन्द्र लल्ला साहनी, छाया पार्षद नागेन्द्र विश्वकर्मा सहित उक्त दोनों संस्था में प्रधान पाठक, CAC नूतन माण्डले,सभी शिक्षक smc अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button