Blog

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत यहॉ हुआ सामाजिक अंकेक्षण-इन 20 बिंदु पर किया गया अंकेक्षण

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत यहॉ हुआ सामाजिक अंकेक्षण-इन 20 बिंदु पर किया गया अंकेक्षण

आरंग। आज मंगलवार को शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुखेरा प्राथमिक शाला कलई,पूर्व माध्यमिक भोथली एवम हाई स्कूल रसनी में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025_ 26 के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण की टीम ने अंकेक्षण किया किसके अंतर्गत 20 बिंदु शामिल किए गए जिसमें बच्चों का लर्निंग आउटकम, कक्षा अनुसार दक्षता, बच्चों का पठन-पाठन, मध्यान भोजन का मीनू के अनुसार क्रियान्वयन, मुस्कान पुस्तकालय की क्रियाशीलता, बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत गतिविधि, इको क्लब , बच्चों के परीक्षा परिणाम,पेयजल उपलब्धता ,स्वच्छता आदि को जांचा एवं परखा गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण, एसएमसी अध्यक्ष कोमल साहू ,रेखराज देवांगन, भोथली एसएमसी अध्यक्ष कृष्णा खूंटे, पंच नारायण सोनवानी,ज्ञान चंद साहू उपसरपंच सीता राम साहू ,सनत साहू जितेंद्र साहू दिवाली साहू शिक्षाविद रामेश्वर लोधी एवं पालकों सहित संकुल प्रभारी लायक सिंह डहरिया संकुल समन्वयक हरीश दीवान, अंकेक्षण लीडर प्रधान पाठक गण नर्सिंग दास मानिकपुरी , तारामति बंजारे,दिगम्बर बरीहा, विष्णु प्रसाद ध्रुव, सुंदर लाल साहू,तारकेवर डडसेना पुणेश्वर साहू ,भूषण जलक्षत्रि ,सी एल एनेस्वरी सौरभ साहू संस्था प्रमुख गण अरविंद वैष्णव,के के साहू,लक्षण लहरी शिक्षक गण फातिमा जांगड़े,रामनारायण कन्नौजे, घनश्याम साहू,नोहर लाल यादव , विमला चौहान नीलू देवांगन आदि की सहभागिता रही। शासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन अपडेशन भी किया गया साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला कलई,पूर्वमाध्यमिक शाला भोथली संकुल खमतराई का भी सामाजिक अंकेक्षण किया गया ।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button