Blog

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आरंग में हुआ इतने जोड़ो का विवाह-शुभकामनाये देने पहुचे विधायक गुरु खुशवंत…

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आरंग में हुआ इतने जोड़ो का विवाह-शुभकामनाये देने पहुचे विधायक गुरु खुशवंत…

आरंग। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आरंग विधानसभा अंतर्गत 66 जोड़ों का सामूहिक आदर्श विभाग स्थानीय डॉ भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने सभी वैवाहिक जोड़ों को मंगलमय वैवाहिक जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा विवाह के आयोजन में जुड़े महिला एवम् बाल विकास परियोजना आरंग और मंदिरहसौद के अधिकारी और कर्मचारीयो को पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने वादा किया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा निर्धारित संख्या के अलावा अगर कोई वैवाहिक जोड़ा विवाह करना चाहता है तो मैं अपने वेतन से ऐसे जोड़ों का विवाह करवाऊंगा।

पत्रकारों द्वारा विधायक गुरु खुशवंत साहेब से उनके विवाह को लेकर प्रश्न किए जाने पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि ये तो मेरे पिता जी और माता जी का निर्णय है वो जैसे आदेश करेंगे वैसा होगा।परियोजना अधिकारी रिषि बंजारे ने खबर छत्तीसगढ़ को जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह में शामिल सभी 66 जोड़ो को शासन द्वारा 21 हजार रूपये का चेक तथा 21 हजार रूपये की उपहार सामग्री प्रदान की गई है।विवाह संस्कार स्थानीय गायत्री परिवार द्वारा विधि विधान से सम्पन्न कराया गया। दूल्हा दुल्हन के परिवारों के लिए भोजन व्यवस्था भी शासन द्वारा की गई थी।

कार्यक्रम में भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्याम नारंग, आरंग मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तंबोली, मंदिर हसौद के कृष्ण कुमार वर्मा, समोदा के नंद साहू, जिला पंचायत सदस्य रानी केजू पटेल, आरंग जनपद के कार्यकारी अध्यक्ष हेमलता साहू, जनपद के सभापति गोविंद साहू, अनिल सोनवानी,ध्रुव कुमार मिर्धा,डॉ संदीप जैन, विनोद साहू, सूरज शर्मा, राकेश सोनकर, दिलीप जलक्षत्री, पद्मिनी साहू, आशा वैष्णव, वेदराम खूंटे, मनोज तंबोली, सतीश सोनकर सहित बड़ी संख्या बीजेपी के कार्यकर्त्ता और वैवाहिक जोड़ों के परिवार उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button