मिशन साहसी-छात्राओं का मार्शल आर्ट प्रतियोगिता सम्पन्न- केबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने की बेटियों को निडर, सक्षम और आत्मविश्वासी बनाने के प्रयास की सराहना

आरंग । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरंग इकाई द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को मिशन साहसी के रूप में मनाया गया । जिसमें छात्राओं का मार्शल आर्ट प्रतियोगिता कराया गया । इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्रा उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री, विधायक एवं उपाध्यक्ष अनु.जनजाति माननीय गुरु खुशवंत साहेब थे। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुरली साहू, पार्षद प्रतिनिधि तोषण साहू, खेल संगठन के अध्यक्ष अमन साहू अतिथि के रूप में उपस्थित थे।इस अवसर परगुरु खुशवंत साहेब अपने उद्बोधन में छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छात्राओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा एवं स्वावलंबन की भावना को सशक्त होते देख मन गर्व से भर गया।मिशन साहसी के माध्यम से छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ आत्मरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के महत्वपूर्ण आयामों से परिचित कराया गया। जो उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है साथ ही समाज में सुरक्षित एवं सशक्त वातावरण बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।एबीवीपी की यह पहल हमारी बेटियों को निडर, सक्षम और आत्मविश्वासी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं।इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अभाविप प्रांत सह छात्रा प्रमुख सुश्री उर्वशी वर्मा उपस्थित थीं।तिल्दा जिला के जिला संयोजक भावेश नवरंगे की भी उपस्थिति रही। अभविप संगठन के मयंक दुबे, ठाकुर युवराज सिंह परिहार, सुमित शर्मा, मोहित निषाद, भावेश बघेल, ओम चन्द्राकर, देव सोना,शाश्वत शर्मा, कोसिन पाल, अयन सोनी, पीयूष पुरेना, किशन साहू, गोपी सोनकर, अविनाश साहू, सौम्य शर्मा, टिकेश साहू, गोपेन्द्र कुमार साहू, देवा सोनकर, नीरज नामदेव, विकास सोनकर, रितेश कन्नौजे, प्रखर पटेल, अमन अघिजा, एकांश देवांगन,आयुश साहू, हवन सिंह चौहान, तेजेश्वरी ठाकुर, रूपाली साहू ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
विनोद गुप्ता-आरंग




