Blog

मिनीमाता की पुण्यतिथि पर आंगनवाड़ी व स्कूल के बच्चों को किया गया शिक्षण समाग्री वितरण

मिनीमाता की पुण्यतिथि पर आंगनवाड़ी व स्कूल के बच्चों को किया गया शिक्षण समाग्री वितरण

आरंग। ममतामयी मिनीमाता की पुण्यतिथि पर आरंग के वार्ड क्रमांक 13 (ओड़का) के आंगनवाडी व शासकीय प्राथमिक शाला ओड़का के बच्चों के साथ मिनीमाता की पुण्यतिथि मनायी गयी।कार्यक्रम की मुख्यअतिथि वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद श्रीमती चितरेखा विक्रम परमार ने अपने उद्बोधन मे मिनीमाता को स्मरण करते हुए कहा कि सद्‌भावना और ममता की प्रतिमूर्ति छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद को श्रद्धापूर्वक कोटि-कोटि नमन करती हूं। तथा बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुऐ माताजी के संघर्षो, समाज के प्रति सेवा भाव, समाज में अशिक्षा व पिछड़ापन को दूर करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दी और कहा कि उनसे हम सभी को प्रेरणा लेकर किताबों से दोस्ती कर ज्ञान का खजाना प्राप्त कर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए। वही आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता श्रीमती लीना परमार व श्रीमती संगीता पाटले, श्रीमती डम्बेश्वरी कोशले व सभी वक्ताओं ने बच्चों को कहा कि कदम छोटे हो या बड़े रुकने नहीं चाहिए क्योंकि मंजिल पाने का एक मात्र तरीका शिक्षा ही है। असंभव पर विजय प्राप्त करने की कला ही शिक्षा है शिक्षा से ज्यादा मूल्यवान कोई चीज नही है इसे केवल परिश्रम द्वारा ही पाया जा सकता है। विद्यालय के प्रधान पाठक व शिक्षिकाओं ने भी माताजी को स्मरण करते हुए बच्चों से कहा कि शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है शिक्षा ही जीवन है शिक्षा से बड़ा कोई दूसरा मित्र नहीं हो सकता है सभी ने मिलकर बच्चों को नियमित शाला आने के लिए प्रेरित किया।श्रीमती संगीता पाटले, श्रीमती डम्बेश्वरी कोशले, गोमती राजेत्री, सुशीला गिलहरे, गोदावरी कोशले, चांदनी गिलहरे के द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्लेट, पेंसिल, कलम, चॉकलेट प्रदा‌न किया गया। तथा मम‌तामयी मिनीमाता के स्मरण में फूलदार व फलदार पौधों का भी वितरण किया गया व पौंधों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया। इस दौरान निधि राजेत्री, निधि पाटले, लोकेश्वरी कोशले प्रधान पाठिका चमेली ध्रुव एवं शिक्षिका किरण यादव भूषण साहू, कविता सोनकर, श्रीमती मेनका नवरंग, गणमान्य नागरिक में सरिता घृतलहरे, पार्वती जांगड़े, वीणा मारकण्डे, किरन ढीढी, पंकज धृतलहरे, प्रमोद कोशले व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ आदि उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button