माहू के प्रकोप से किसान परेशान-दवा असरहीन-सटीक दवा व तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की मांग

आरंग।आरंग क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों धान की फसलों पर माहू (कीट) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। किसान लगातार दवा का छिड़काव कर रहे हैं, लेकिन कीटों पर इसका विशेष असर दिखाई नहीं दे रहा है।किसानों का कहना है कि महंगी दवाइयाँ खरीदने के बावजूद माहू का प्रकोप कम नहीं हो रहा, जिससे उनकी धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हो रही है। खेतों में पीली पड़ती पत्तियाँ और सूखते पौधे किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं।किसानों ने प्रशासन और कृषि विभाग से मांग की है कि वे तुरंत प्रभावी कदम उठाएँ। विशेषज्ञ दल गाँवों का दौरा करें और किसानों को सटीक दवा व तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराएँ। साथ ही प्रभावित किसानों को राहत प्रदान की जाए ताकि उनकी मेहनत और लागत बचाई जा सके।
विनोद गुप्ता-आरंग


