मानस गान सम्मेलन में शामिल हुए विधायक गुरु खुशवंत ने कहा-युवा पीढ़ी को भी अपने गौरवशाली अतीत से जुड़ने का मिलता है अवसर

आरंग। ग्राम भानसोज के मंडी मैदान में बुधवार से जारी 03 दिवसीय प्रदेश स्तरीय मानस गान सम्मेलन पहुचे क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब का गुरुवार को आयोजन कर्ता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया।मानस गान मंच से अपने सम्बोधन में गुरु खुशवंत साहेब ने संत तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस की महिमा का बखान करते हुए कहा कि यह ग्रंथ केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों का सजीव मार्गदर्शक है विधायक ने आगे कहा,कि “ऐसे आयोजनों से न सिर्फ हमारी सांस्कृतिक विरासत जीवित रहती है, बल्कि युवा पीढ़ी को भी अपने गौरवशाली अतीत से जुड़ने का अवसर मिलता है। मानस गान में भक्ति, साहित्य और संगीत का जो संगम होता है, वह आत्मा को शांति प्रदान करता है।”उन्होंने आयोजन समिति को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी व भविष्य में ऐसे आयोजनों को हर सम्भव सहयोग करने की बात कहते हुए 07 लाख रु देने की घोषणा की ।इस अवसर पर नगर पालिका आरंग के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन, वेदराम खुटे सहित बीजेपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


