मानसून की बेरूखी के बीच विद्युत अवरोध का कहर-SDM को ज्ञापन सौंप कर इन्होंने की ये मांग…
आरंग । मानसून की बेरुखी के चलते किसान सांसत् में हैं । बरसाती पानी के भरोसे खेती करने वाले किसान तो आसमान की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं पर जिन किसानों के पास स्वयं के सिंचाई साधन है वे विद्युत अवरोध की वजह से परेशान हैं । शाम ढले से देर रात तक अघोषित विद्युत अवरोध की वजह से किसानों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है । ऐसे किसानों की समस्या व आक्रोश को लेकर किसान नेता पारस नाथ साहू तथा किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन आरंग के अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र शर्मा को सौंप कर विद्युत व्यवस्था सुधारने की मांग की। विद्युत कटौती बंद नही किये जाने पर आंदोलनात्मक रुख अपनाने की चेतावनी भी दी है।
विनोद गुप्ता-आरंग