माँ कर्मा जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन-इतने युवाओ ने रक्तदान कर दिया समाजिक-सहयोग का संदेश
आरंग। साहू समाज की अधिष्ठात्री भक्त शिरोमणि माँ कर्मा के जयंती के अवसर पर नगर साहू समाज के युवाओ द्वारा एक अनुकरणीय प्रयास किया गया व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिनमें नगर के 25 युवाओ ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया व समाजिक सहयोग का संपुर्ण समाज मे संदेश दिया रक्तदान को सफल बनाने हेतु समाज के युवा प्रकोष्ठ के पुष्कर साहू विक्की साहू रितेश साहू व तुलाराम साहू ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया व जरूरत मे सहयोग का वादा भी किया ।।रक्तदान के पश्चात सभी युवाओ को उपहार के रूप मे ईयरबर्ड ब्लूटूथ देकर प्रोत्साहित भी किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग