Blog

महिला सशक्तिकरण में निवेश की प्रवृत्ति एक अहम भूमिका-नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन

महिला सशक्तिकरण में निवेश की प्रवृत्ति एक अहम भूमिका-नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन

आरंग। बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग, में वाणिज्य संकाय के तत्वाधान में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज नई दिल्ली द्वारा एकदिवसीय वेबीनार वित्तीय साक्षरता पर महिला सशक्तिकरण, प्रेरक और शैक्षिक विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। साफ्ट स्किल प्रोग्राम के तहत ग्लोबल स्किल ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन नई दिल्ली के मुख्य प्रशिक्षक और विशेषज्ञ सुश्री गौरी समुटवार के द्वारा अपने व्याख्यान में भारतीय स्टॉक एक्सचेंज एवं निर्गमित विभिन्न अंशांे और प्रतिभूतियों निवेश के अवसर एवं विधि जैसे अंश म्युचुअल फंड स्थाईकरण, आपातकालीन, दीर्घकालीन और इससे संबंधित संख्याओं और ब्याज, लाभांश मियाद अवधि को व्याख्या करते हुए निवेशकों होने वाले फायदों को बताते हुए वर्तमान में निवेश की राशि का गबन, धोखाधड़ी से बचाव एवं शिकायत किए जाने वाले संस्थाओं से अवगत कराया गया। महिलाओं में निवेश प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्र के निर्माण में सहभागिता और महिला सशक्तिकरण को अहम भूमिका मानते हुए छात्रों से अपने शहर, गांव और परिवार के महिलाओं को निवेश की प्रवृत्ति जागृत करने के लिए प्रोत्साहित कर, देश के आर्थिक विकास में अहम सहभागिता निभाने की आवाहन की। इस एक दिवसीय वेबीनार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभया रा. जोगलेकर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वेबीनार का संचालन में वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष भुनेश्वर साहू एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती सुरभि गुप्ता, सचिन कोशले एवं पीयूष राठौर का सहयोग रहा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button