Blog

महा परीक्षा अभियान आज 17 मार्च को-तैयारी पूरी-इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल…

महा परीक्षा अभियान आज 17 मार्च को-तैयारी पूरी-इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल…

आरंग। उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत उल्लास कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार पांडेय, एवं जिला परियोजना अधिकारी कामिनी बावनकर तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी निहाली प्रसाद कुर्रे के मार्गदर्शन में दिनांक 17 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली महा परीक्षा अभियान के लिए प्रश्न पत्रों व आवश्यक प्रपत्र का वितरण कर दिया गयाहै साक्षरता नोडल अधिकारी द्वय आरंग अरविंद कुमार वैष्णव एवं अलंकार परिहार, सहायक नोडल अधिकारी चंद्रिका प्रसाद वर्मा ने सयुक्त रुप से जानकारी देते हुए कहा कि इस महा अभियान में आरंग विकासखंड के हजार से भी अधिक असाक्षर शामिल होने जा रहे हैं एवं संबंधित संकुल समंवयक गण के साथ-साथ विकासखंड स्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा महापरीक्षा की मानीटरिंग करेंगे साथ में उच्च अधिकारियों के द्वारा भी निरीक्षण किया जाएगा ज्ञात हो की यह परीक्षा चयनित ग्राम पंचायत अकोलीकला,कुकरा,गुजरा, पारागांव, बरछा, बैहार,बोडरा, बोरिद,भिलाई, मंडिरहसोद, रीवा,रसनी के प्राथमिक विद्यालयों में प्रातः 10 से शाम 5 तक आयोजित है इस अवसर पर प्रधान पाठक गण छोटू राम साहू, बरखा कडरा , संतोष कुमार चंदाकर मयूरी गोंड, प्रीतिबाला जांगडे, उदय राम साहू, संज्ञा चंद्राकर, शैलेंद्र धुरंधर , दानेंद कुमार साहू, पुराणिक राम साहू, संतोष कुमार साहू ,धनऊ रात्रे, रेखा ध्रुव संकुल समन्वय परमेश्वर चतुर्वेदानी आदि की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button