महाविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन-राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्व पर हुआ चर्चा….

आरंग।।छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु खुशवंत साहेब उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति प्राधिकरण एवं विधायक आरंग के द्वारा ज्ञान की देवी सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभया रा. जोगलेकर द्वारा दीक्षारंभएवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में नव-प्रवेशित छात्रों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा टीका लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ब्रांड एम्बेसडरों को उनके दायित्व से अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब ने जीवन में शिक्षा के महत्व को बताते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही महाविद्यालय की सुविधाओं में विस्तार हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं ने अनुशासन का कार्य संभाला। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत मुख्य अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। महाविद्यालय से मुख्य अतिथि के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाला गया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो ज्ञानेश शुक्ला एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो अविनाश सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ध्रुव कुमार मिर्धा, चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड रायपुर, डॉ संदीप जैन, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, आरंग, श्रीमती टाकेश्वरी मुरली साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, देवनाथ साहू अध्यक्ष भाजपा मण्डल, आरंग तथा अन्य गणमान्य नागरिक एवं महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहें।
विनोद गुप्ता-आरंग


