मतदान दलों एवं मतदाताओं को किसी भी प्रकार की ना हो दिक्कत-कलेक्टर के विभिन्न मतदान केंद्रों तथा एसएसटी पॉइंट का आवलोकन कर दिये ये निर्देश…
आरंग। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन शांति पूर्वक निर्विध्न चुनाव कराने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। 07 मई मंगलवार की तिथि पास आते जा रही है वैसे ही प्रशासन भी अलर्ट दिखाई दे रहा है इसी कड़ी में जिला निर्वाचन मुख्य अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने छतौना नवागांव रसनी एवं आरंग नगर के कई मतदान केंद्रों का जायजा लेते हुए गहन निरीक्षण किया एवं उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी बिजली छाया एवं बूथ में मतदाताओं के आने की स्थिति व निर्गमन की स्थिति को बारीकी से जाना। उन्होंने सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा को निर्देशित किया कि मतदान दलों एवं मतदाताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों में शीतल पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
उन्होंने एसएसटी पॉइंट रसनी , रानीसागर का भी निरीक्षण किया तथा वहां तैनात कर्मचारियो को आवश्यक निर्देश दिए।मतदान केंद्रों के निरिक्षण के दौरान उन्होंने नगर पंचायत समोदा में आयोजित मतदान जागरूकता कार्यक्रम में भाग भी लिया। मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की एवं आरंग विकासखंड में चल रही स्वीप गतिविधियों का प्रशंसा भी की।इस अवसर पर आरंग तहसीलदार सीता शुक्ला, मंदिर हसौद तहसीलदार राजकुमार साहू,कुमार सिंह लहरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग, के के पटेल,मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नायब तहसीलदार एन एस पिस्दा, सृजल साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे ,विकास खंड स्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा एवं संकुल समन्वयक गण,स्वीप टीम आरंग की भी उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग