भारतीय स्टेट बैंक शाखा में पेंशनर सम्मेलन का आयोजन-किया गया पेंशनरो का सम्मान

आरंग। SBI शाखा आरंग में शाखा प्रबंधक चिराग वर्मा ने आरंग के पेंशनरो का एक सम्मेलन आयोजित किया जिसमें आरंग अधिकांश पेंशनर उपस्थित हुए। समारोह में शाखा प्रबंधक द्वारा उपस्थित पेंशनरों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पेंशनरो ने अपनी बात रखते हुए अपने सुझाव और समस्याओ से अवगत कराया। शाखा प्रबधक द्वारा हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही बैंक में प्रचलित विभिन्न स्कीम के बारे में भी बताया जिससे पेंशनर अधिक अधिक लाभ उठा सके साथ ही उन्होंने पेंशनरो द्वारा उठायी गयी विभिन्न समस्यो का तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह समाप्ति की घोषणा की गयी। सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से जी एस यादव, अनिल शुक्ला, अशोक शर्मा, घनश्याम सोनी, गोपत राम टंडन, सुरेश शर्मा, एस एल चंद्राकर, निरंजन साहू, विष्णु देवांगन, सी आर बेलगहे, आदि बहुत से पेंशनर उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग



