Blog

भारतीय संविधान दिवस-अमृत सरोवर स्थलों में हुआ संविधान दिवस का आयोजन

भारतीय संविधान दिवस-अमृत सरोवर स्थलों में हुआ संविधान दिवस का आयोजन

आरंग। आज मंगलवार को जिला कलेक्टर रायपुर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप राय के के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित जनपद पंचायत आरंग क्षेत्र के प्रथम चरण के 23 एवं द्वितीय चरण के 26 कुल 49 निर्मित अमृत सरोवर स्थलों में भारतीय संविधान दिवस का आयोजन किया गया । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान के प्रति नागरिकों को जागरूक करना तथा उनके अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी भी देना है क्योंकि संविधान हम सब का गौरव व स्वाभिमान भी है। ज्ञात हो की जनपद पंचायत आरंग के विभिन्न क्षेत्रों में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई एवं कार्यक्रम में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर विद्यार्थियों ने भाषण निबंध एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में भी भाग लिया, साथ ही संविधान की लोकतांत्रिक शपथ भी करवाई गई और संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठ,प्रस्तावना वाचन भी किया गया तथा वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में संविधान की विशेषता बताते हुए कहा कि यह हमारे गौरव गाथा का प्रतीक एवं हमारे देश का आधार है तथा तथा यह न केवल मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है अपितु शासन के सिद्धांतों को बताता है, यह देश के प्रशासन के लिए नियमों और विनियमों का समूह है यह सभी धर्मों को समान महत्व देता है एवं एकल नागरिकता पर आधारित है इसमें कठोरता और लचीलापन दोनों है तथा न्याय व्यवस्था ,सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार, नीति निर्देशक तत्व सभी कुछ समाहित है जो समस्त व्यक्तियों को समानता का अधिकार देता है। इस अवसर पर सरपंच गण, पंच गण, वरिष्ठ नागरिक गण, पालक गण , सचिव, ग्राम रोजगार सहायक गण ,प्राचार्य, शिक्षक गण , मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि सब की सहभागिता रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button