भाजपा का स्थापना दिवस-ध्वजारोहण कर इन्हें किया गया स्मरण…

आरंग।भारतीय जनता पार्टी अटल नगर मण्डल नवा रायपुर के तत्वाधान में ग्राम पलौद में भारत माता चौक में बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें मण्डल अध्यक्ष टेशवन बघेल ने भाजपा का ध्वज फहराया साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।.वरिष्ठ महराज मुक्तानंद तिवारी द्वारा छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर विधिवत पूजा कर पार्टी को मजबूत बंनाने में अपना सर्वत्र योगदान देने वाले नेताओं को याद किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे जिसमें मुख्य रूप से सोसायटी अध्यक्ष रोहित चन्द्राकर, ग्राम पंचायत सरपंच हेमकुमार मार्कण्डेय ,मन्नू पाल,बल्लू साहू,साकेत चन्द्राकर, रिंकू चन्द्राकर,संतोष साहू,बल्लू चन्द्राकर,कुंजू निर्मलकर,राधे चन्द्राकर,भागीरथी चन्द्राकर, भरत निर्मलकर,गौरव चन्द्राकर, विनय देवांगन,लोकेश चन्द्राकर, शत्रोहन चन्द्राकर, पंकज चन्द्राकर ,चंद्रशेखर चन्द्राकर, आकाश चंद्राकर, उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


