Blog

भाजपा का शक्तिकेन्द्रों व बूथों में बैठको का दौर जारी-लोकसभा चुनाव को लेकर कार्य योजना पर की जा रही है तैयारी

भाजपा का शक्तिकेन्द्रों व बूथों में बैठको का दौर जारी-लोकसभा चुनाव को लेकर कार्य योजना पर की जा रही है तैयारी

आरंग! लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्येक राजनीतिक दल अपने अपने तैयारी में जुट चुके है।इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी भी राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर बूथों पर कार्ययोजना को लेकर बैठक कर रहे है। आरंग मंडल के अंतर्गत आरंग नगर के शक्तिकेन्द्र क्रमांक 02 व 03 के बूथ क्रमांक 226, 229, एवम 231 में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हाल ही में संपन्न हुई , बैठक में लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार से लेकर मतदान करने तक के कार्यो की योजना व नीति बूथ कार्यकर्ताओ से मिलकर बनाई गई , साथ ही वरिष्ठजनों ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव कमर कसते हुए दोगुनी ऊर्जा के साथ कार्य करने तथा यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नारो अबकी बार 400 पार, फिर एक बार भाजपा सरकार के साथ संकल्पित होकर रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को बूथों में सर्वाधिक वोट दिलाने का संकल्प दिलाया ।मेरा बूथ सबसे मजबूत का ध्येय लेकर सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने बूथों में मोदी जी के गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ में किये जा रहे कार्यो व केंद्र सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित हितग्राहियो तक घर घर जाकर संपर्क करने की योजना तथा हर बूथ में 370 वोट बढ़ाने का संकल्प हर बूथ में झंडा , एवम वाल लेखन मतदाता सूची का पुनरीक्षण जैसे कार्यो की बात भी बैठक में हुई।उक्त बैठक में प्रमुख रूप से शक्ति केन्द्रों के प्रभारी , संयोजक, सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता कृष्णकुमार भारद्वाज, प्रदेश कार्य समिति सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा व नेता प्रतिपक्ष आरंग नगर पालिका राजेश साहू, वरिष्ठ पार्षद ध्रुव कुमार मिर्धा , सालिक राम साहू, आरंग मंडल महामंत्री अशोक चंद्राकर , पार्षद शंकर जलक्षत्री, सीमा नरेंद्र लोधी, मंडल मंत्री दिलीप जलक्षत्री, नरेंद्र लोधी , विजय अग्रवाल, मनोज तंबोली,प्रकाश सोनकर बूथ क्रमांक 230,231 से रेखु चंद्राकर, लल्लु जलक्षत्री, पोषण पटेल, ऋषि सोनकर, भोला जलक्षत्री , भरत जलक्षत्री, चुन्नू भाई, कृष्णकुमार जलक्षत्री, श्यामू, बूथ क्रमांक 229 से ईश्वर प्रसाद साहू वरिष्ठ कार्यकर्ता,टोहन देवांगन,तुला राम साहू जिला पदाधिकारी,रमन सोनी ,रवि सोनी,सुनील साहू, कमलेश साहू,तुषार भार्गव,आनंद देवांगन बूथ प्रभारी, कान्हा साहू,भागवत सोनकर,मोहन सोनकर,नेमीचंद साहू,मयंक साहू, बूथ क्रमांक 226 से गोपाल यादव, राधेलाल पाल, चमन वर्मा ,बसंत साहू,सुरेंद्र कंडरा, श्रवण पाल, होरीलाल साहू, ओगेश पाल, धर्मेंद्र साहू, बल्लू हरिराम यादव, लोकनाथ पाल, वीरेंद्र कंडरा, योगेश निषाद, स्वतंत्र पाल, मनोहर लाल वर्मा, जगदीश वर्मा, बलराम साहू, रूखमणी कंडरा, शकुन कंडरा, रामबाई कंडरा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button