Blog

भाजपाइयों ने सुनी मन की बात-प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से लिया स्वदेशी सामान अपनाने का संकल्प

भाजपाइयों ने सुनी मन की बात-प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से लिया स्वदेशी सामान अपनाने का संकल्प

आरंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 126वें एपिसोड का नगरपंचायत चंदखुरी में भाजपाइयों ने सामूहिक रूप से श्रवण किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।मन की बात समाप्त होने के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बीजेपी के रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष श्याम नारंग, मंडल अध्यक्ष गोपाल वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णा वर्मा, महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष ललिता वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतीक बैस, पार्षद गण भरथरी पटेल, ईश्वरी धीवर, प्रमिला कोटराने, खोमलाल धीवर, उदय वर्मा, हेमंत कोटराने, महेश्वर वर्मा, विश्वनाथ नायक, कमल वर्मा, भगवत वर्मा, सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि तथा महिलाये उपस्थित रहे।इस अवसर पर श्याम नारंग ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम देशी उत्पादों को अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे।भाजपा पदाधिकारियों ने लोगों से भी अपील की कि त्योहारों और दैनिक जीवन में विदेशी उत्पादों की बजाय स्थानीय निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता दें। कार्यकर्ताओं का मानना रहा कि यह न केवल आर्थिक राष्ट्रवाद का प्रतीक है बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की वोकल फॉर लोकल की सोच को मजबूत करने का भी सार्थक प्रयास है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button