ब्लॉक स्तरीय नेत्रदान पखवाड़ा-मृत्यु उपरांत नेत्रदान करने का संकल्प लेने किया प्रेरित
आरंग। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम जनजागरूकता अभियान के रूप मे मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंदिरहसोद मे ब्लॉक स्तरीय पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मिथलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर एवं अध्यक्षता बीएमओ आरंग डॉ विजय लक्ष्मी अनंत की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ, सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने सभा मे उपस्थित ग्रामीणों एवं मेडिकल स्टूडेंट को सम्बोधित करते हुए बताया की नेत्रदान मृत्यु उपरांत किया जाता है सामान्य अवस्था मे हुए मृत व्यक्ति की ऑंखें 6 घंटे तक उपयोग मे लाई जा सकती है, सामान्य अवस्था मे मृत हुए व्यक्ति ही नेत्रदान कर सकते है नेत्रदान बहुत ही पुण्य का काम है एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो दृष्टिहीन लोगो को फायदा होता है।हमारे सभी मेडिकल कॉलेज मे नेत्र बैंक है स्वास्थ्य विभाग इस दिशा मे लगातार प्रयास कर रही है की ज्यादा से ज्यादा लोगो तक जनजागरूकता अभियान चलाकर नेत्रदान की महता के बारे मे जानकारी आमजन तक पंहुचाई जाए,उन्होंने सभी से मृत्यु उपरांत नेत्रदान करने की संकल्प लेने का अपील किया, बीएमओ डॉ विजय लक्ष्मी ने सम्बोधित करते हुए बताया की आँखे शरीर का बहुत नाजुक और उपयोगी अंग है इसके बिना जीवन अंधकार है इसे बचाना बहुत जरूरी है चोट लगने के कारण कॉर्नया मे सफेदी आ जाता है जिसके कारण बहुत सारे लोग दृष्टिहिन हो गए है ऐसे लोगो को रौशनी पहुंचना हम सबकी जिम्मेदारी है इसलिये सभी नेत्र दान का संकल्प ले,नेत्र सहायक अधिकारी सालिक नौरंगे व मौसमी कर्मकार ने भी सम्बोधित करते हुए नेत्रदान की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीएमएचओ रायपुर डॉ मिथलेश चौधरी, बीएमओ डॉ विजय लक्ष्मी अनंत, चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय नवल, डॉ एस.के सिन्हा, नेत्र सहायक अधिकारी सविता दीवान, ईश्वर कन्नौजे, दिलीप सिंह, अन्नपूर्णा वर्मा, आरएमए प्रतिभा साहू फार्मासिस्ट नवीन नागतोड़े, एनएमए राकेश चतुर्वेदी, रेशमा सरदार, सपना पलित, अस्वन टंडन, उमा यादव, सुमति वाणी, लछवनतिन कोशले, लिलक साहू, यशवंत साहू, बबिता टंडन सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण एवं मेडिकल स्टूडेंट उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग