ब्रेकिंग-E-KYC के नाम पर APK फाइल के माध्यम से बड़ा ऑनलाइन फ्रॉड-युवक ने गंवाए इतने लाख रूपये-पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध…
आरंग। सोशल मिडिया तथा पुलिस प्रशासन द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड और apk फाइल को लेकर लगातार सतर्क किये जाने के बाद भी लोग ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो रहे है। आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भानसोज निवासी देवेंद्र देवांगन apk फाइल का शिकार हो कर लगभग छः लाख साठ हजार रूपये गँवा बैठा। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया धोखाधड़ी के शिकार उक्त युवक की रिपॉर्ट पर अज्ञात मोबाइल नं 9373564400 के धारक पर 318(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।उक्त युवक ने आरंग थाने में रिपॉर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 06/11/24 को मेरे मोबाइल नं0 में अज्ञात मोबाइल नंबर 9373564400 से वाट्सअप में मैसेज आया जिसमें पंजाब नेशनल बैक के नाम से ई केवायसी अपडेट करने के नाम पर एक APK फाइल आया जिसको खोलने पर एक फार्म खुला जिसे मैं अधूरा भरकर बंद कर दिया था । दिनांक 08/11/2024 को मेरे मोबाइल नं0 में पैसा कटने का मैसेज आया जबकि मैंने किसी प्रकार का खाता से लेन देन नहीं किया था तब मुझे लगा की अज्ञात मोबाइल नंबर 9373564400
के धारक द्वारा APK फाइल भेज कर मेरे साथ पृथक – पृथक आन लाईन फ्राड कर दिनांक 08/11/2024 को रात्रि 07.51 बजे से 08.06 बजे तक मेरे पंजाब नेशनल बैंक शाखा आरंग के खाता क्रमांक 738700 से कुल 6,60,000/-रूपये का धोखाधडी एवं छल उपरोक्त मोबाइल नंबर 9373564400 के धारक द्वारा किया गया है । उन्होंने बताया कि इस Apk को डाउनलोड करने के बाद 06/11/2024 से बार बार OTP आना प्रारंभ हो गया तत्पश्चात विगत रात्रि 08/11/2024 को 07.51 Pm में मेरे A/C 738700 से क्रमश: 2,00,000/-रू0, 7.51Pm, 1,00,000/-रू0, 7.53 Pm, 90,000/-रू0 08.01Pm, 1,70,000/-रू0, 8.03Pm, तथा 1,00,000/-रू0 8.06Pm पर ट्रांसफर हुआ । जिससे मेरे A/C से अवांछनीय रूप से 6,60,000/- Online के माध्यम से किया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग