ब्रेकिंग-24 घंटे बाद नदी में मिला विवाहित महिला का शव-ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना….

आरंग। आरंग थाना के अंतर्गत ग्राम पारागाँव के पास महानदी में एक विवाहित युवती स्वाति त्रिवेदी ने कल सुबह नदी में छलांग लगा दी थी जिसका शव 24 घंटे बाद आज सुबह नदी में मिल गया है। कल गोता खोरो द्वारा भी काफी प्रयास किया गया था। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि शव चण्डी मंदिर राटाकाट के पास झाड़ियों में फंसा मिला जिसे सुबह ग्रामीणों ने देख कर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुच कर उनके परिजनों को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दे की। मृत युवती स्वाति त्रिवेदी त्यौहार मनाने के लिए अपने मायके पारागांव आई थी। महिला की शादी दो वर्ष पूर्व रायपुर के संतोषी नगर निवासी अजय त्रिवेदी के साथ हुई थी तथा दोनों को ढाई माह का बच्चा भी है।विवेचना जारी है ।
कल नदी में ही एक और महिला का शव मिला था उसकी भी शिनाख्त हो गई है।उक्त शव ग्राम बेमचा जिला महासमुन्द की चम्पा बाई चंद्राकर की है। उनके परिजनों को भी सुचना दे दी गई है।
विनोद गुप्ता-आरंग


